नापासर रोड पर सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रकाश पूरी पुत्र अन्नापुरी निवासी केसर देसर जाटान ने नापासर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि किलचु और सुरधाना के बीच तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई की मोटरसाइकिल नंबर आरजे 07 एसबी 3706 को टक्कर मारी जिसमे