नागौर जिले में सोमवार को हुई बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है खेतों में कटी हुई फसले खराब हो गई। विशेषकर मूंग की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। किसानों ने पिछले दिनों ही मूंग की फसल की कटाई की थी और खेतों में पड़ी फसल इस बारी से खराब हो गई,सोमवार दोपहर 2:00 तक नागौर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश चलती रही।