रोहिणी सेक्टर-5 में बुज़ुर्ग महिला से पड़ोसियों की ज्यादती, प्रशासन की लापरवाही उजागर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 इलाके से मानवता को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक बुज़ुर्ग महिला को उनके पड़ोसी लगातार तंग और परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।