कृष्णागढ थाना क्षेत्र के नरगदा बधार में सोहर गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल पासवान के पुत्र हरे राम पासवान मछली का कारोबारी था हरेराम पासवान खेत घूमने नरगदा बधार खेत घूमने में गया था इस दौरान बिजली की तार टूट कर गिरा हुआ था जिससे संपर्क में आने से मछली व्यवसाय की मौत हो गई मौत का परिजन शव लेकर आरा सदर पहुचे।