उसहैत क्षेत्र के कटरा गांव में अस्थाई रूप से बसाए गए लोगों को बड़ी राहत की खबर है गंगा और रामगंगा का पानी घटने से जल्द घर वापसी होने वाली है। वहीं प्रभावित लोगों को आज भी डॉ शैलेश पाठक द्वारा खोले गए राहत शिविर में प्रभावित लोगों ने भोजन किया और और शैलेश पाठक को आशीर्वाद दिया है। वहीं sdm ने जानकारी देते हुए शुक्रवार 5बजे बताया कि गंगा का पानी कम हो रहा है।