भिनाय थाना पुलिस ने शुक्रवार को शाम 6 बजे नाकाबंदी के दौरान मारुती कार में बैठे तीन आरोपियों के कब्जे से 26.36 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।आरोपी राजमल,रवि व भागचंद को पुलिस ने NDPS एक्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया है।कार को भी पुलिस ने जब्त किया है,तीनों आरोपी अजमेर जिले के निवासी है।अनुसंधान जारी है।कार नंबर RJ14CJ6941 है।