राजगढ़ के दलपुरा में स्थित श्री देवस्थान माताजी मंदिर को शासकीय मंदिरों की सूची में दर्ज किए जाने के विरोध में सिर्वी समाज ने सरदारपुर में तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यह मंदिर समाज की निजी भूमि पर निर्मित है और इसका संचालन, देखरेख एवं धार्मिक गतिविधियाँ सदैव से सिर्वी समाज द्वारा की जाती रही हैं।