शाहपुरा के खानिया का बालाजी मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा में रविवार को पांचवें दिन कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा बालाजी की छतरी से सुबह 11 बजे से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई खानिया का बालाजी मंदिर दोपहर 2 बजे तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और मिठाई वितरण कर स्वागत किया। कथा में झांकिया आकर्षण रही। आरती के बाद प्रसाद बांटा गया।