धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा गांव निवासी स्व. शंकर यादव का 35 वर्षीय पुत्र लव कुमार उर्फ उत्तम कुमार की मंगलवार की रात्रि लगभग 9 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई।बताया जाता है कि लव कुमार बंगलवा से मजदूरी कर रात्रि घर लौट रहा था। इसी दौरान जोगीवीर के पास किसी वाहन ने धक्का मार दिया। हादसे में वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।