वीरपुर गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। सुबह करीब 8 बजे हुई इस घटना में फुटुक चौधरी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी के बाद बच्चन चौधरी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब फुटुक चौधरी ने इसका विरोध किया तो बच्चन चौधरी ने अपने तीन पुत्रों को बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर फुटुक चौधरी की पिटाई कर दी।