सावन के आखिरी सोमवार को किसान व्यापारी संघ ने कावड़ यात्रा निकाली। बगडोना गेट से सोमवार सुबह 10 कावड़ यात्रा निकली। यह यात्रा शोभापुर पाथाखेड़ा होते हुए सारणी के जय स्तंभ पर पहुंची इस बीच भक्तों ने कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जय स्तंभ से बाजार चौक होते हुए बाबा मठारदेव मंदिर पहुंची।