गाजीपुर जिले मुहम्मदाबाद में शुक्रवार को मुहम्मदाबाद नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जश्न-ए-मिलादुन्नबी बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जमा मस्जिद से झंडा जुलूस निकला, जो दुल-दुल मोहल्ला, पोखरा मोहल्ला, भट्टी मोहल्ला, सदर रोड और तहसील गोलंबर होते हुए हाटा रोड पहुँचा। इसी दौरान सलेमपुर और दाउदपुर में पूर्व से निकला जुलूस भी शामिल हुआ।