मामला फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र का है जहां सड़क हादसे में घायल जसवंत सिंह की दिल्ली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना विगत 19 अगस्त को हुई थी, जब वे खेत से घर लौट रहे थे और अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल हो गए थे। इलाज को ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।