🌼 *त्योहारों की तैयारी,स्वच्छ रहे खुरई हमारी.....!!* 👍 खुरई//- *आगामी गणेश चतुर्थी "गणेशोत्सव" पर्व को देखते हुए नगर चौक चौराहों सहित मंदिरों के आसपास एवं नगर की सार्वजनिक बैठक स्थानों में से सबसे महत्वपूर्ण महाकाली टीन शेड परिसर की विशेष साफ सफाई करवाई जा रही है....!! पूर्व मंत्री एवं विधायक खुरई माननीय श्री भूपेंद्र सिंह जी की मंशानुरूप एक बार पुनः नगर के मुख्य स्मारकों,चौक चौराहों,मंदिरों एवं मंदिरों के आसपास सहित सार्वजनिक स्थानों की विशेष रूप से साफ सफाई करवाई जा रही है,