ईशान परिसर में दिव्या ज्योति जागृती संस्थान के द्वारा श्री हरि कथा का आयोजन किया जा रहा है शुक्रवार को करीब 1 बजे राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ईशान परिसर पहुंच कर यहां आयोजित श्री हरि कथा में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब ग्रस्त जीवन में अपना बास करते हैं और ग्रस्त जीवन के बाद थोड़ा समय निकालकर कथा सुनने में हम लोग का उद्धार होता है।