रविवार सुबह8 बजे पुलिस द्वारा दी जानकारी में बताया कि शनिवार शाम को को थाना गोपेश्वर पुलिस टीम ने अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए मीट मार्केट, गोपेश्वर के पास स्थित होटलो में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाया गया कि होटल स्वामी राकेश फर्स्वाण पुत्र सूर सिंह फर्स्वाण निवासी निजमुला, थाना चमोली अपने होटल में बैठाकर ग्राहको पिला रहा था।