ईसाई समुदाय के द्वारा अपने इष्ट भगवान ईशु मसीह की मां माता मरियम का जन्मदिवस काफी धूमधाम और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घाटशिला के मुसाबनी नंबर एक स्थित संत बार्बरा कैथोलिक चर्च में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईसाई समुदाय के द्वारा संत बार्बरा चर्च में माता मरियम का पूजा पाठ करके झंडा फहराया गया और मीसा का बलिदान दिया गया।