पाँवटा विधानसभा क्षेत्र के बागंरण में आज यानि रविवार को 2 बजे आपदा से प्रभावित 50 से अधिक परिवारों को सहयोग किट दी गई,विधायक सुखराम चौधरी ने सभी पाँवटावासियों से अपील की औऱ कहा की इस कठिन समय में आगे बढ़कर मदद करें। साथ ही आश्वासन दिया गया कि गिरी नदी का चेनेलाइजेशन किया जाएगा.