श्री श्री गौर गोविंद मंदिर, रविशंकर वार्ड, में भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के पावन दिवस पर रविवार को श्री राधा रानी का प्राकट्य महोत्सव राधा अष्टमी के रूप में श्रद्धा,आनंद उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।इस महापर्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, शोभायात्रा और आकर्षक झांकियों ने भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया हर कोई राधे कहता हुआ आनंद में डूबा हुआ लग रहा था।