विजय विहार (रोहिणी): दिल्ली के विजय विहार इलाके में सोमवार देर रात अर्चित टेलीकॉम की दुकान पर हमला होने की बड़ी वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार करीब 20 से 25 हमलावर मुंह पर मास्क लगाकर आए और उन्होंने लाठियों और ईंटों से दुकान पर जमकर हमला कर दिया जिससे दुकान को भारी नुकसान हुआ।