रविवार की शाम करीब 5:00 बजे BSF के अधिकारियों ने मीडिया के साथ एक जानकारी साझा कर बताया कि भारत पाक सीमा पर स्थित 17 सीमा चौकिया पर करीब 22 करोड रुपए की लागत से जल परियोजना का कार्य किया जाएगा जिसका लोकार्पण BSF के IG ML गर्ग और DIG योगेंद्र राठौड ने किया । इस परियोजना से बीएसएफ के जवानों की जीवन शैली पर काफी फर्क पड़ेगा और शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगा ।