छतरपुर तहसील क्षेत्र के ईशानगर कस्बा में स्थित थाना परिसर में जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भिंड की कलाकार कल्पना दुबे एवं प्रयागराज के कलाकार रंजीत राज मौजूद रहे इसका आयोजन। 4 सितंबर श्रवण द्वादशी तिथि को रात 8 बजे से जलबिहार महोत्सव के अवसर पर थाना परिसर स्थित रामलला सरकार मंदिर में किया गया था जो देर रात तक चलता रहा हैं