गोविंद नगर क्षेत्र के नौरैयाखेड़ा में बुधवार देर रात वर्चस्व की जंग में फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर ने शुक्रवार 1 बजे बताया कि, गिरोह के युवकों ने एक माह पहले ही पनकी में फायरिंग की थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।