पनोल से सुनहानी सड़क की खस्ताहालत, लोगों को हो रही भारी परेशानी घुमारवीं क्षेत्र की पनोल से सुनहानी सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। जगह-जगह बड़े गड्ढे, उखड़ी हुई तारकोल और टूटी साइड वॉल से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।