गणेश चतुर्थी के दिन दिन सिणधरी में भव्य गणपति के पंडाल सजाए गए हैं। बुधवार शाम 5:00 बजे मुहूर्त के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की गई। सिणधरी मुख्य कस्बे के साथ गांवो में गणेश महोत्सव का बुधवार से आगाज हो गया है। बप्पा के भक्तों में उत्साह देखने को मिला। अगले 10 दिन तक गणेश जी की भक्ति में लोग लीन हो जाएंगे।