उत्तम सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मोक्षरथ लोकार्पण समारोह शुक्रवार को सुभाष पार्क परिसर में सम्पन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित हंसमुख,उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा,प्रधान हकरी देवी मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष के.बी.मीणा,भामाशाह धर्मेंद्र रमावत,रामचंद्र शर्मा,प्रीतेश दोषी व मांगीलाल पालीवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।