शामगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 14 एवं 15 में बुधवार की बीती श्याम से ही बिजली गुल हो गई थी। जिसके कारण वार्ड की जनता काफी परेशान दिखाई दी। इस परेशानी के चलते रात भर बिजली नहीं आने एवं दिन में दोपहर के बाद बिजली के आने की जानकारी प्राप्त हुई ।वहीं बिजली विभाग का कहना था की लाइन फाल्ट होने से केबल बदली जा रही है ।वार्ड वासियों ने की शिकायत, बिजली रही गुल।