बिलासपुर जिले में दो माह के बच्ची की मौत गलत वैक्सीनेशन की वजह से नहीं हुई है यह कहना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर शोभा गरेवाल ने गुरुवार को शाम तकरीबन 5:00 बजे इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जांच करवाई आगे चल रही है। पीएम रिपोर्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।