कोंडागांव जिले के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों की एक और बानगी सामने आई है। उच्च प्राथमिक शाला बावड़ी में अध्ययनरत तोड़म गांव के स्कूली बच्चे हर दिन जान हथेली पर रखकर छेरीबेड़ा नदी पार करने को मजबूर हैं। प्रशासन की अनदेखी और अधूरे पुल निर्माण ने इन मासूम बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।आज सोमवार शाम 5 बजे ग्रामीणों द्वारा ....