कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा बिगहा गांव के मोहम्मद कैफ अंसारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक दाउदनगर से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे, तभी पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।