वजीरगंज के मोहनपुर निवासी राघवराम तिवारी60वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार दोपहर 1बजे शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। उनके पुत्र दिग्म्भर नाथ तिवारी ने बताया कि उनके पिता पशुओं के लिए चारा काटने खेत गए थे।काफी देर तक वापस न आने पर उन्हें खोजा जाने लगा तो वे उनका शव पूरेडाढू स्थित चारीखेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।