महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सोमवार 8 बजे करीब महेशपुर प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महेशपुर, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी रोलाग्राम और सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बड़कियारी के पूजा पंडालों का दौरा किया. विधायक के इस दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं झामुमो के कई नेता भी शामिल रहे.