हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (एचएसएलएसए) द्वारा अगस्त माह में मनाए जाने वाले विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक राज्यस्तरीय जन-जागरूकता अभियान “सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा” की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेशभर में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज को उनकी देखभाल और सम्मान के प्रति संवेदनशील बनाना है।