खबर तारुन थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन ग्राम पंचायत के मजरे बोझवा की है, जहां गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में गांव के जगदीश गिरी के ट्यूबवेल का ताला तोड़ने में असमर्थ चोर बाहर फाउंडेशन पर कसा 10 हॉर्स पावर इंजन को खोल लिए, वहीं बगल के राकेश गिरी के ट्यूबवेल का ताला तोड़ कर विद्युत मोटर, तख्ता सहित सामान उठा ले गए, 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया गया है।