वि खं कोटा के ग्रा पं बेलगहना में स्मार्ट मीटर से जारी हुए हजारों रु के बिजली बिलों से ग्रामीण परेशान,किसी का बिल 20हजार तो किसी का 50हजार रु तक पहुंच जाने से गरीब,मध्यमवर्गी परिवारों में हड़कंप मच गया।बड़ी संख्या में महिलाएं बेलगहना बिजली कार्यालय का घेराव कर विभाग की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।शासन प्रशासन से न्याय पूर्ण कार्यवाही की मांग की