जिले के मिनीमाता बांगो बांध में जल भराव काफी ज्यादा होने के कारण आखिरकार मां को बंद के गेट को खोल दिया गया गुरुवार को चार गेट बंद से खोले गए जिन से 32000 से अधिक मात्रा में पानी हरदेव नदी में छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर निचले इलाकों में अलर्ट जारी किए गए हैं बता दे की बहन क्षमता का 90% भर गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।