इमिलियाडांग गांव निवासी विकलांग बालकिशन प्रजापति ने नवल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।तहरीर में कहा गया है कि जब वह अपने साथी के साथ भैंस देखने जा रहा था, तभी रास्ते में नवल यादव ने उसे रोककर गाली-गलौज की और दुबारा रास्ते से गुजरने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।