अलीगंज थाना क्षेत्र के सिरमौर गांव में बारिश में एक कच्चा मकान गिर गया नीचे लेटी वृद्ध महिला मालवे में दब गई जिससे वह घायल हो गई परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और उसे बाहर निकाला है घटना की जानकारी गांव के ही भानु प्रताप सिंह ने सोमवार की शाम7 दी है। उन्होंने बताया वृद्ध महिला घायल हुई है उनका निजी अस्पताल लेकर जा रहे हैं।