नौला पिकेट की पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में नौला गांव में अवैध देसी महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से नौला गांव के वार्ड नंबर 21 में एक परती भूमि पर बनाए जा रहे अवैध अर्धनिर्मित 200 लीटर शराब विनष्ट।