खेरवा गांव में बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे गोली चलने की घटना से गांव के अधेड़ 52 वर्षीय बदरुल हक गंभीर रूप से घायल हो गयाऋ घायल ने बताया कि गोली गांव के ही आलम अंसारी पिता लियाकत अंसारी ने उस पर चलाई है। जो उसके बाएं सीने में लगी और पार निकल गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार कर किया रेफर दिया। पुलिस जुटी जांच में।