भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इस वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। घटना दोपहर 3.30 बजे शहर के जेके रोड स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एक फैक्ट्री की है, जहां केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा और गैस फैलने लगी। जिससे हड़कंप मच गया।