27 अगस्त बुधवार रात्रि 11:30 अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक में टक्कर मार दी गई। बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर हाईवे के किनारे पड़े हुए थे। राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। परंतु स्थिति नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाइक सवार युवक प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे।