ग्राम जलोदा में एक15वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आयाघटना 8 सितंबर की है।सुनेरा थाना से मंगलवार1करीब बताया कि पीड़िता गोली चॉकलेट खरीदने दुकान गई थी।वहां आरोपी राहुल बंजारा उससे मिला।वह उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने एक सुनसान मकान में ले गया।नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद वह पीड़िता को वहीं छोड़ कर फरार हो गया,केस दर्ज।