मनेर के रामपुर दियारा और श्रीनगर गांव में किसान सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का कलाकारों ने मंचन व जागरूकता किया। यह कार्यक्रम शनिवार की दोपहर 1:45 के करीब की गई। नाटक में खाद्यान्न अधिप्रप्ति, सब्जी प्रसंस्करण, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस समेत किसानों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। मौके पर कलाकार मोहम्मद नवाब आलम, चुलबुल पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।