सूरतगढ़ के भगत सिंह चौक पर शहीद ए आजम भगत सिंह की रविवार को जयंती मनाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नागरिकों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर क्रांतिकारी नारे लगाए। समिति सदस्यों ने शाम को जानकारी देते हुए बताया कि वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प दोहराया।