निवास, बरेला मार्ग के ग्राम हाथीतारा में स्कूल से पैदल घर जा रहे सांदीपनि विद्यालय के छात्र चार पहिया कार की टक्कर से घायल हो गया हैं जिसे निवास सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया घायल छात्र राजकुमार ओयाम पिता सुरेश उम्र लगभग 18 वर्ष ग्राम सतपहरी मॉल का निवासी हैं।