सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट के कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ फार्मासिस्ट ड्यूटी से नदारद रहकर निजी मेडिकल स्टोर चला रहा है और उसकी जगह चपरासी मरीजों को दवाइयाँ बाँट रहा है। मामला सामने आने पर सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को ने जांच शुरू कर दी है और फार्मासिस्ट को नोटिस जारी किया गया है।