गोपीबांध हाइ स्कूल में आयोजित खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता झमाझम बारिश की वजह से शनिवार शाम 7 बजे संपन्न हुआ। BPO यूएस राय ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 स्कूल के 600 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और बारिश के बावजूद भी प्रतिभा को दिखाया। बताया कि सभी सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले को जिला स्तर पर भाग लेने कहा है।