जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत हुडान के अंतर्गत महालू नाले में लकड़ियां पकड़ते समय इच्वास गांव का एक 18 वर्षीय युवक संतुलन बिगड़ने के कारण नाले में जा गिरा। नाले में पानी का बहाव अधिक होने के चलते युवक देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों, पुलिस और ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।