हरतालिका तीज पर महिलाओं ने विधि विधान से शिव पार्वती के पार्थिव मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना की, ग्राम बेलाकछार में भी महिलाओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना रात्रि जागरण किया एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महिलाओं ने शिव पार्वती के मूर्ति को नदी तालाबों में विसर्जित किया।